छत्तीसगढ़ में युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा पर एक्शन, सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर हटाया गया
ABP News
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा के एक युवक को थप्पड़ मारने पर राज्य सरकार ने उन्हें वहां से हटा दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा को सूरजपुर निर्देश दिए थे.
रायपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक युवक को थप्पड़ मारा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा को सूरजपुर से तत्काल हटाने के निर्देश दिए और शर्मा को वहां से हटा दिया गया. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा ''सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.''More Related News