चुनाव के दौरान 1600 से नहीं बल्कि 3 टीचर्स की हुई कोरोना से मौत: उत्तर प्रदेश सरकार
Zee News
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमुख दिनेश चंद्र शर्मा ने सरकार के दावे का खंडन करते हुए कहा,"सरकारी स्कूल के कर्मचारियों के प्रति बुनियादी शिक्षा विभाग का ऐसा उदासीन रवैया देखना दुर्भाग्यपूर्ण है."
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान सिर्फ तीन सरकारी टीचर्स की कोरोना के चलते मौत हुई है. यह अलग-अलग अहम शिक्षक निकायों के ज़रिए किए गए दावों के बिल्कुल उलट है. क्योंकि निकायों ने बताया था कि ड्यूटी के दौरान वायरस के चलते कम से कम 1,600 कर्मचारियों की मौत हो गई. बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा कि इसकी तादाद राज्य भर के डीएम के ज़रिए अब तक पेश की गई रिपोर्टों पर आधारित है. बेसिक शिक्षा विभाग के अपर सचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि विभाग ने तीन शिक्षकों की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया और उनके परिवार वालों को ग्रांट की रकम पेश करने का अमल शुरू कर दिया है.More Related News