चुनावी नतीजे के 5 दिन बाद आज तय होगा Assam का मुख्यमंत्री? दिल्ली में नड्डा करेंगे अहम बैठक
Zee News
चुनावी नतीजे आने के 5 दिन बाद भी असम के मुख्यमंत्री पद के लिए अब तक किसी नाम पर मुहर नहीं लग पाई है. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सरबानंद सोनेवाल और हेमंत विश्व सरमा के साथ दिल्ली में इस मसले पर मीटिंग करेंगे.
नई दिल्ली: 2 मई को असम की 126 सदस्यीय विधान सभा के लिए चुनावी नतीजे आने के बाद भी अब तक बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय नहीं कर पाई है. इस पर फैसला लेने के लिए आज असम के मौजूदा मुख्यमंत्री सरबानंद सोनेवाल (Sarbananda Sonowal) और हेमंत विश्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P.Nadda) से सुबह 10:30 बजे मुलाक़ात करेंगे. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम पद पर नाम तय करने के लिए इन दोनों नेताओं को शुक्रवार को ही दिल्ली के लिए बुलावा भेज दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के महासचिव बी.एल.संतोष समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे या नहीं.More Related News