चीन में हो रहे शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करेंगे भारतीय राजनयिक, चीन के मशाल धारक पर सवाल- प्रेस रिव्यू
BBC
शीतकालीन ओलंपिक, आईएसआईएस नेता की मौत, संयुक्त किसान मोर्चे का एलान, कोरोना वायरस की अपडेट, पढ़िए आज के अख़बारों की अहम ख़बरें.
चीन में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन ओलंपिक का भारत के राजनयिक बहिष्कार करेंगे. बीजिंग में भारत के राजदूत ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. भारत सरकार ने ये फैसला ओलंपिक के मशाल धारक को लेकर लिया है. दरअसल, साल 2020 में हुए गलवान घाटी झड़प में शामिल चीनी सेना के कमांडर क्यूयी फ़बाओ को इस प्रतियोगिता का टॉर्च बियरर बनाया गया है.
भारत ने चीन के इस क़दम का कड़ा विरोध किया है और चीन पर खेल प्रतियोगिता के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,''वास्तव में इस बात पर खेद है कि चीनी पक्ष ओलंपिक जैसे आयोजन का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहा है. मैं ये बताना चाहता हूँ कि बीजिंग में भारत के दूतावास के प्रभारी शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन या समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.''
हालांकि, भारत ने शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं किया है. लेकिन इसमें हिस्सा लेने के लिए सरकार ने कोई उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा है.