चीन में रिकॉर्डतोड़ बारिश से हाहाकार, सबवे में कई फीट पानी घुसने से यात्री मौत के मुंह में जाने से बचे
NDTV India
China Heavy Rain Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo ) और स्थानीय मीडिया संगठनों ने विनाशकारी बाढ़ के ऐसे ही हैरतअंगेज वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में मेट्रो ट्रेन के भीतर यात्रियों के सीने तक भरा पानी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सांसों को रोक देने वाले इस लम्हे में बिजली चले जाने से यात्री घंटों अंदर ही फंसे रहे. यह वाकया शहर की सबवे की Line Five में पेश आया.
China Record Rainfall : चीन में रिकॉर्डतोड़ बारिश के बीच दिल को दहला देने वाले नजारे सामने आए हैं. चीन की सोशल मीडिया (Chinese social media) पर बुधवार को वायरल हुए वीडियो में देखा गया है कि कैसे भूमिगत मेट्रो (सबवे) के अंदर सैलाब की तरह बाढ़ का पानी घुसता चला जा रहा था. कई फीट पानी भरे होने से यात्री सबवे के भीतर लगे हैंडल को पकड़कर किसी तरह जान बचाते दिखे. सबवे स्टेशन के भीतर भी सुनामी की तरह तेज बहाव में बहते सामान के बीच यात्री चीख-पुकार रहे थे.More Related News