चीन में गगनचुंबी इमारतें बनाने पर लगी लगाम, क्यों हुआ ऐसा
BBC
दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से कुछ चीन में हैं. वहाँ पहले ही 500 मीटर से अधिक ऊँची इमारतों के निर्माण को लेकर पाबंदी है.
चीन ने देश के छोटे शहरों में 'सुपर हाई राइज़ इमारतों' के निर्माण पर पाबंदियां लगा दी हैं.
दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से कुछ चीन में हैं. चीन में मौजूद 128 मंज़िलों वाला शंघाई टावर एशिया की सबसे ऊंची इमारत है. इसकी उंचाई 632 मीटर है.
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार कम आबादी वाले शहरों में सुपर हाई राइज़ बनाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि ये महत्वाकांक्षी योजनाएं तो हैं लेकिन व्यावहारिक नहीं हैं.
इसी साल जुलाई में चीन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 500 मीटर से अधिक ऊंची इमारतों के निर्माण को लेकर पाबंदी लगाई थी.
ये क़दम दो महीने पहले मई में दक्षिणी चीन के शेनज़ेन शहर में एक बहुमंज़िला इमारत में कंपन महसूस किए जाने की घटना के बाद उठाया गया था.