चीन में कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई दुनियाभर की चिंता, रूस में 24 घंटे में 1075 मौत
AajTak
चीन और रूस (China And Russia) में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. चीन में शनिवार को कुल 38, जबकि रूस में 37,678 नए मामले सामने आए हैं. इनकी रोकथाम के मद्देनजर दोनों देशों ने कुछ कदम उठाए हैं.
बीजिंग. चीन और रूस (China And Russia) में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है. दरअसल, चीन में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 38 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, रूस में भी बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 37,678 नए मामले आए हैं. जबकि शनिवार को रूस में वायरस से 1,075 लोगों की मौत हुई जो महामारी के दौरान एक दिन की सर्वाधिक संख्या है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.