चीन की महान दीवार को तोड़ दो लोगों ने बना डाला शॉर्टकट रास्ता, चौंका देगी वजह
AajTak
चीन की महान दीवार को दो लोगों ने मिलकर भारी क्षति पहुंचाई है. दीवार को खुदाई करने वाली मशीन से बीच से काट दिया गया है जिससे एक शॉर्टकट रास्ता तैयार हो गया है. पुलिस ने दोनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
चीन की महान दीवार को दो लोगों ने मिलकर बीच से काट दिया है. चीन के शांक्सी प्रांत में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने शॉर्टकट बनाने के लिए चीन की दीवार को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है. उन्होंने खुदाई करने वाली मशीन से ऐतिहासिक दीवार को काटकर रास्ता बना दिया. पुलिस का कहना है कि चीन की दीवार को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.
प्रांत का पुलिस ने कहा कि महान दीवार को काटने को लेकर उन्हें दो लोगों पर शक है. 38 साल का एक पुरुष और 55 साल की एक महिला दीवार के पास ही काम कर रहे थे और पुलिस को शक है कि उन्होंने ही दीवार को नुकसान पहुंचाया है. दोनों कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं जो दीवार के पार काम करने जाते हैं. दीवार के कारण उन्हें काम पर जाने में काफी वक्त लगता था इसलिए उन्होंने इसे काटकर काम पर जाने का शॉर्टकट रास्ता बना लिया. दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि दोनों ने मिलकर चीन की दीवार को बीच से इतना चौड़ा काट दिया ताकि उनकी खुदाई मशीन उसके जरिए आर-पार निकल सके.
पुलिस ने कहा, 'दोनों ने मिलकर चीन की महान दीवार की अखंडता और सांस्कृतिक अवशेषों की सुरक्षा को ऐसी क्षति पहुंचाई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.'
चीनी अधिकारियों को 24 अगस्त को ऐसी रिपोर्ट्स मिली थीं कि महान दीवार को नुकसान पहुंचाया गया है. इसके बाद से अधिकारी सतर्क हो गए थे और उन्होंने जांच शुरू कर दी थी.
कभी दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य संरचना थी चीन की महान दीवार
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.