चीन की नौसेना बनी दुनिया में सबसे बड़ी, अमेरिका और रूस हुए इतने पीछे
Zee News
चीन के पास अभी 355 लड़ाकू पोत हैं. वहीं अमेरिकी नौसेना के पास 296 वॉरशिप हैं.
लंदन: चीन की नौसेना दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना बन चुकी है और जल्द ही अगले साल फरवरी में एक बेहद उन्नत-शक्तिशाली विमान वाहक पोत उसकी सेना में शामिल होने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है कि संख्या के लिहाज से अब दुनिया में सबसे ज्यादा जहाज चीन के पास हैं. चीन के पास अभी 355 लड़ाकू पोत हैं. वहीं अमेरिकी नौसेना के पास 296 वॉरशिप हैं. ब्रिटेन के पास 69 और रूस के पास 295 वॉरशिप हैं.
More Related News