चीन की कम्युनिस्ट पार्टी 100 साल के जश्न पर दुनिया को क्या संदेश देना चाहती है?
BBC
चीन की सत्ता पर कम्युनिस्ट पार्टी के निरंतर एकाधिकार के लिए प्रचार तंत्र, शिक्षाविदों, पार्टी के सदस्यों और यहाँ तक कि विदेशियों को भी लामबंद किया गया है.
चीन की सरकार एक जुलाई, 2021 को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के शताब्दी समारोह के जश्न को कामायाबी भरे सफ़र के तौर पर पेश कर रही है. कम्युनिस्ट पार्टी की दृढ़ता के साथ चीन में इन दिनों इन्हीं मुद्दों पर चर्चा है- इतने लंबे सफ़र में कैसे पार्टी ने अपनी मज़बूती को बनाए रखा और इस सफ़र के दौरान लोकतांत्रिक व्यवस्था के आने की संभावना और साम्यवाद के पूरी तरह से पतन की आशंकाओं को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में चीन का अंतरिक्ष यात्री वाला स्पेस मिशन पूरा हुआ, इसे भी देशभक्ति से जोड़कर देखा गया है, एक अंतरिक्ष यात्री ने तो यहाँ तक कहा कि इसने 100 सालों के पार्टी के संघर्ष में एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है. लचीले रुख़ के बावजूद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का पूरा ध्यान अपने अस्तित्व पर है, यही वजह है कि पार्टी आम लोगों के विश्वास को बनाए रखने के लिए बहुत संवेदनशील है.More Related News