चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर शुरू किया अशनूर कौर ने सफर, फिल्मों में मारी एंट्री, शानदार बीते 15 साल
AajTak
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कई सारे चाइल्ड एक्टर रोल किए हैं. अब वो काफी बड़ी हो गई हैं. टीवी के बाद अशनूर फिल्मों में कदम रखने वाली हैं, उनकी नई फिल्म किसको पता था बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. अशनूर ने सास बहू बेटियां को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें की हैं.
जी टीवी के सीरियल 'झांसी की रानी: लक्ष्मी बाई' में पांच साल की 'प्राची' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर अब काफी बड़ी हो गई हैं. अशनूर ने अपने एक्टिंग करियर में कई सारे आईकॉनिक रोल प्ले किए हैं. स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में छोटी नायरा का रोल अशनूर ने ही निभाया था. उसके बाद से, अशनूर अपने करियर में काफी आगे आ गई हैं. वो कलर्स के टीवी शो 'सुमन इंदोरी' में सुमन का मेन रोल निभा रही हैं.
अब टीवी सीरियल में मेन लीड का रोल निभाने के बाद, अशनूर फिल्मों में भी आने वाली हैं. उनकी नई फिल्म 'किसको पता था' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. अशनूर ने इसी बीच सास बहू बेटियां के साथ एक इंटरव्यू किया जहां उन्होंने ढेर सारी बातें की.
अशनूर की 15 साल की बेमिसाल जर्नी
अशनूर ने अपनी बातचीत में बताया कि सास बहू बेटियां ने ही उनकी लाइफ का पहला इंटरव्यू लिया था. उन्होंने अपनी 15 साल की जर्नी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी अबतक की जर्नी काफी अच्छी रही है, उन्हें वो सब मिला है जो एक एक्टर को चाहिए होता है. ऑडियंस का प्यार, नाम और इतने मौके मिलने पर वो काफी खुश हैं और अपने अभी तक के सफर से खुश हैं.
अशनूर ने आगे कहा कि उन्हें एक्टिंग करना पसंद है और वो रोज उसे करती हैं. उन्हें रोज काम करने का मौका मिलता है. वो शुक्रगुजार और खुशकिस्मत है कि उन्हें ये मौका मिला है. और अब वो उम्मीद करती है कि उनके फैंस को उनकी फिल्म में भी उनका काम पसंद आएगा.
अशनूर का अभी तक का सबसे पसंदीदा किरदार
यामी गौतम ने अपने करियर की सफलता का श्रेय अपने काम को दिया और कहा की जब निर्माता उन पर भरोसा करते हैं और फिल्में चली जाती हैं, तो दर्शक भी उनको सराहते हैं. उन्होंने विशेष रूप से फिल्म 'ओ माय गॉड 2' का जिक्र किया, जो कि आयाम में अलग और अद्वितीय थी, लेकिन फिर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया. यामी ने संजीदगी से यह बात रखी की एक अच्छी फ़िल्म की सराहना होती है और इसलिए खुद पर विश्वास रखना और जोखिम उठाना अत्यंत आवश्यक है.