चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए CM, आलाकमान और विधायक दोनों की पंसद पर सहमति
Zee News
चन्नी शाम साढ़े छह बजे राज्यपाल के पास अपना दावा पेश करने जाएंगे. हरिश रावत ने दी जानकारी
चंडीगढ़ः पंजाब के सीएम को लेकर कल से चल रहा सस्पेंस इतवार की शाम को खत्म हो गया है. कांग्रेस आलाकामन और पंजाब के विधायकों की बीच चली लंबी बैठक के बाद चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर आपसी सहमित बनी. कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया.चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे.अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था. चन्नी शाम साढ़े छह बजे राज्यपाल के पास अपना दावा पेश करने जाएंगे. "Charanjit Singh Channi has been unanimously elected as the Leader of the Congress Legislature Party of Punjab," tweets senior Congress leader Harish Rawat
इससे पहले पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनने पर सहमति बनी थी, लेकिन ऐन मौके पर रंधावा के बजाए चन्नी का नाम आगे आ गया. हालांकि रंधावा ने चन्नी के नाम का स्वागत किया है और कहा है कि वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं.