घायल मनोज तिवारी की फोटो उनकी पिटाई के झूठे दावे के साथ वायरल
The Quint
Manoj Tiwari Beaten up Fact Check। दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा न करने के आदेश दिए थे, जिसके खिलाफ प्रदर्शन में शामिल मनोज तिवारी घायल हो गए। Manoj Tiwari was involved in protest against Delhi government order to ban Chhath puja,injured
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल हो रही है कि उन्हें पीटा गया है. फोटो में मनोज तिवारी (Manoj Twari) अस्पताल के बेड में लेटे नजर आ रहे हैं.हालांकि, हमने पाया कि ये दावा झूठा है. छठ पूजा पर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर महामारी की वजह से बैन लगा दिया था, जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में शामिल मनोज तिवारी पुलिस बैरिकेड पार करने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ने पानी की बौछार कर दी जिसकी चपेट में आए मनोज तिवारी घायल हो गए.ADVERTISEMENTदावाफोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है, "रिंकिया के पापा के बुरा समाचार बा, आज फिर भैया के पड़ल बहुत मार बा। प्रार्थना करिहा लोगन."पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फोटो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर रिपोर्ट सर्च कीं. हमें Hindustan Times पर 13 अक्टूबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक मनोज तिवारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर छठ पूजा पर लगे प्रतिबंध को लेकर किए गए एक प्रदर्शन के दौरान चोटिल हो गए थे. सरकार ने कोविड-19 की वजह से सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था.बीजेपी सांसद मनोज तिवारी प्रदर्शन के दौरान हुए थे घायल(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan Times)क्विंट ने भी 12 अक्टूबर को इस न्यूज को कवर किया था. क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज तिवारी दिल्ली में एक प्रदर्शन के दौरान पानी की बौछार की चपेट में आकर घायल हो गए थे. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.मनोज तिवारी दिल्ली सीएम आवास के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे थे(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Quint)ADVERTISEMENTहमें मनोज तिवारी के ट्विटर हैंडल पर 12 अक्टूबर 2021 का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने सफदरजंग अस्पताल से एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो ठीक हैं. वीडियो में उन्होंने लोगों से छठ पूजा समारोह के बारे में अफवाह न फैलाने का भी आग्रह किया.बीजेपी सांसद ने कहा, ''मैं ठीक हूं और खतरे से बाहर हूं. आप सब धैर्य से काम लें. हम सभी छठ पूजा मनाना चाह...