घर में मिली लाश के टुकड़ों से भरी बाल्टियां और 10 खोपड़ियां… डरा देगी सनकी डॉक्टर की कहानी
AajTak
सीरीयल किलिंग के किस्से अक्सर रूह कंपा देता है. सालों पहले ऐसा ही एक सीरियल किलर हुआ डॉक्टर मार्सेल पेटियोट. इसमें अपने मरीजों के साथ जो हैवानियत की उसे जानकर कोई भी डर जाएगा.
दुनियाभर में सीरियल किलिंग के ऐसे- ऐसे भयानक मामले सामने आए हैं जिनके बारे में जानकर भी रूह कांप जाती है. ऐसे ही एक कुख्यात सीरियल किलर डॉक्टर मार्सेल पेटियोट (Dr. Marcel Petiot) की हैवानियत के किस्से भी बहुत डरावने हैं.
पड़ोसियों को घर से आई गंदी बदबू
नाजी के कब्जे वाले पेरिस में सबसे बेहतरीन और दयालू डॉक्टर कहे जाने वाले डॉक्टर मार्सेल पेटियोट को लोग बखूबी जानते थे. उसने गरीबों के मुफ्त इलाज किए और सताए गए यहूदियों को भागने में मदद करने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल दी थी. सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक एक दिन मार्च 1944 में मार्सेल के पड़ोसियों को उसके घर से गंदी बदबू और चिमनी से काला धुआं निकलता दिखा. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस घर पहुंची तो उल्टियां करने लगी
सूचना मिलते ही दो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने चिमनी में लगी आग को बुझाने की कोशिश की तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, यहां उन्होंने कुछ ऐसा देख लिया था कि उन्हें उल्टी तक आ गई. यहां चिमनी के आस-पास कई फटे कई शव बदतर हालत में पेटियोट की हवेली में बिखरे पड़े थे. उन्होंने फिर हवेली की तलाशी ली तो उन्हें और भी कई शव हवेली के अंदर पड़े मिले.
14 किलो हड्डियां, 10 खोपड़ियां और लाश के टुकड़ों से भरी बाल्टियां
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.