घरेलू सेशन से पहले दीपक हूडा ने लिया बड़ौदा छोड़ने का फैसला, इरफान पठान ने उठाया बड़ा सवाल
NDTV India
पठान ने ट्वीट करते हुए कहा कि कितनी क्रिकेट एसोसिएशन एक ऐसे खिलाड़ी को गंवा देंगी, जो भारत टीम के संभावितों में शामिल हैं. दीपक हूडा का बड़ौदा छोड़ना एक बड़ा नुकसान है. वह अगले दस साल और बड़ौदा को सेवाएं दे सकते थे क्योंकि वह अभी भी युवा हैं. बड़ौदा का होने के नाते यह देखना बहुत ही निराशाजनक है.
बड़ौदा के बल्लेबाज दीपक हूडा ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा है. और वह आगामी घरेलू सेशन बड़ौदा के लिए नहीं खेलना चाहते. बीसीए के मुख्य कार्यकारी शिशिर हटंगड़ी ने कहा कि दीपक हूडा ने हमने एनओसी मांगा है और यह उन्हें जल्द ही दे दिया जाएगा. बहरहाल, राज्य के लिए खेल चुके भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस प्रकरण पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़ौदा के लिए बड़ा नुकसान है क्योंकि दीपक अभी राज्य के लिए दस साल और खेल सकते थे.More Related News