ग्रे मार्केट में कमाल कर रहे ये तीन IPO... अच्छी कमाई के संकेत! आज होगी लिस्टिंग
AajTak
कई कंपनियों की दमदार लिस्टिंग के बाद तीन और आईपीओ की लिस्टिंग आज होने वाली है, जिसमें Happy Forgings, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग और RBZ ज्वेलर्स शामिल हैं.
शेयर बाजार इन दिनों आईपीओ से गुलजार है. कई कंपनियों की स्टॉक मार्केट में दमादर लिस्टिंग हो रही है. इसी क्रम में बुधवार यानी आज तीन और कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं. साल 2023 के लास्ट वीक में आ रहे Happy Forgings, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग और RBZ ज्वेलर्स लिस्ट होते ही मुनाफा करा सकते हैं. इन तीनों कंपनियों ने अपनी प्राथमिक हिस्सेदारी बेचकर कुल 1,660 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ (Happy Forgings IPO) लिस्टिंग से पहले हैप्पी फोर्जिंग्स 280-300 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर दिख रहे थे, जो करीब 33-35 प्रतिशत लिस्टिंग प्रीमियम का संकेत दे रहा है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 850 रुपये है. हालांकि पिछले कुछ दिन में इसका प्रीमियम संकेत ग्रे मार्केट में कम हुआ है. बोली प्रक्रिया से पहले यह लगभग 450 रुपये पर था. इस आईपीओ को 19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच 808-850 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 17 शेयरों के लॉट साइज पर बेचा गया था. आईपीओ के जरिए इस कंपनी ने 1,008.59 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसे 82.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग (Credo Brands IPO) मुफ्ती मेन्सवियर की मूल कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग अपनी लिस्टिंग से पहले 80-90 रुपये पर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर थी और अब 28-33 फीसदी प्रीमियम का संकेत दे रही हैं. इसका इश्यू प्राइस 280 रुपये प्रति शेयर है. इसका आईपीओ 19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच खुला था. इसने आईपीओ के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसे कुल मिलाकर 51.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
RBZ ज्वेलर्स RBZ ज्वेलर्स पर शून्य ग्रे मार्केट प्रीमियम है. आईपीओ 19 दिसंबर और 21 दिसंबर तक चला और कंपनी ने एक लॉट में 150 शेयरों को रखा था. इसका इश्यू प्राइस 95-100 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी ने अपनी शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री से 100 करोड़ रुपये जुटाए, जिसे कुल मिलाकर 16.86 गुना सब्सक्राइब किया गया.
डिस्काउंट में लिस्ट हुए ये आईपीओ गौरतलब है कि मंगलवार को तीन कंपनियों की लिस्टिंग हुई थी, जिसमें मोतीसंस के आईपीओ ने निवेशकों को पैसे को डबल कर दिया. वहीं दो आईपीओ सूरज एस्टेट डेवलपर्स और मुथूट माइक्रोफिन ने निवेशकों को निराश किया. उम्मीद की जा रही थी कि इन दोनों आईपीओ की पॉजिटिव लिस्टिंग होगी, लेकिन ये 6 फीसदी तक डिस्काउंट पर लिस्ट हुए.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.