ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Jio ने फिर शुरु किया 98 रुपये वाला प्लान, रोज मिलेगा 1.5 GB डेटा
Zee News
देश में Jio यूजर्स काफी हैं. ऐसे में कंपनी भी कई प्लान्स लेकर आती है जो यूजर्स को लुभाते है. हाल ही में Jio ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) फिर से शुरू कर दिया है. 98 रुपये का रिचार्ज प्लान एक साल से अधिक समय बाद दुबारा शुरू किया गया है.
नई दिल्ली: देश में Jio यूजर्स काफी हैं. ऐसे में कंपनी भी कई प्लान्स लेकर आती है जो यूजर्स को लुभाते है. हाल ही में Jio ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) फिर से शुरू कर दिया है. 98 रुपये का रिचार्ज प्लान एक साल से अधिक समय बाद दुबारा शुरू किया गया है. लेकिन पहले के मुताबिक इसमें वैलिडीटी कम है. Validity हुई कम इस प्लान में 28 की वैलिडीटी मिलती थी लेकिन अब इस जियो के 98 रुपये के प्लान में सिर्फ 14 दिनों वैलिडीटी ही मिलेगी. वहीं आपको बता दें कि 98 रुपये के इस जियो के प्लान में 1.5GB प्रति दिन डेटा मिलेगा. ऐसे में 14 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 21GB डेटा ऑफर किया जाएगा. जो Jio का सबसे सस्ता ऑल-इन-वन प्लान भी होगा. इसके साथ 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी होगी. डेटा की डेली लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी ग्राहकों को इंटरनेट का एक्सेस मिलता रहेगा. हालांकि, स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और JioTV, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स का फ्री एक्लसेस भी मिलेगा. हालांकि, कंपनी इस प्लान के साथ SMS ऑफर नहीं कर रही है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.