गोवा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द, 12वीं के एग्जाम पर दो दिन में होगा फैसला
ABP News
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि एक समिति की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया, जिसमें गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा शिक्षा क्षेत्र के एक्सपर्ट भी शामिल थे.
पणजी: गोवा सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. जबकि 12वीं कक्षा के एग्जाम को लेकर फैसला अगले दो दिन में किया जाएगा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समिति की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया, जिसमें गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा शिक्षा क्षेत्र के एक्सपर्ट भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि 10वीं क्लास के अंक शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुए एग्जाम के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे.More Related News