गोपालगंज: दादी के दाह-संस्कार में गए दो भाई झरही नदी में डूबे, एक को ग्रामीणों ने बचाया, दूसरा लापता
ABP News
कटेया थाने के निरपत छापर गांव में दादी की मौत के बाद पोता के लापता होने से सदमे में परिवार.गोताखोरों के देर से पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने मीरगंज-समउर पथ को जाम कर किया हंगामा.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में दादी की मौत के बाद दाह-संस्कार में शामिल होने गए दो भाई झरही नदी में डूब गए. मौके पर स्थानीय लोगों ने एक को बचा लिया, जबकि दूसरा युवक लापता हो गया. घटना बुधवार की है, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय पुलिस पहुंची, लेकिन गोताखोर देर से पहुंचे जिसके कारण आक्रोशित होकर परिजनों ने मीरगंज-समउर सड़क जाम कर दिया. सुबह 11.30 बजे से दोपहर के चार बजे तक सड़क जाम रहा. बताया जाता है कि कटेया थाने के निरपत छापर गांव में नागेंद्र साह की पत्नी इशरावती देवी का निधन हो गया था. बुधवार की सुबह दाह-संस्कार के लिए परिजन गोपालपुर थाने के डेरवां पुल के पास पहुंचे. यहां दाह-संस्कार करने के बाद झरही नदी में लोग नहाने लगे. इस बीच पानी की धार तेज होने के कारण उमेश लाल दास के पुत्र गोपाल दास और उसका बड़ा भाई रोशन कुमार दास डूबने लगे.More Related News