गैस एजेंसी का मालिक पाक खुफिया एजेंसी को भेजता था भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी, गिरफ्तार
Zee News
भारतीय सेना के खुफिया विभाग, दक्षिण कमांड और स्टेट इंटेलिजेंस के एक संयुक्त ऑपरेशन में इस इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
झुनझनुः राजस्थान के नरहार से पिछले 12 सितंबर को संदीप कुमार नाम के एक संदिग्ध शख्स को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. भारतीय सेना के खुफिया विभाग, दक्षिण कमांड और स्टेट इंटेलिजेंस के एक संयुक्त ऑपरेशन में इस इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. संदिग्ध व्यक्ति इंडेन गैस एजेंसी का मालिक है और नरहार में आर्मी कैंप इलाके में रहता है. वह आर्मी के इलाके में गैस की आपूर्ति करता है. सेना के मुताबिक उसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से हैं. वह वाट्सएप मैसेज, वीडियो और ऑडियो के जरिए सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी सेना को भेजता था. इस मामले में पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है.
Zee Salaam Live Tv