गृह मंत्री Amit Shah आज करेंगे UP का दौरा, फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का करेंगे शिलान्यास, जानें खासियत
Zee News
गृह मंत्री अमित शाह ((Home Minister Amit Shah) ) इस कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. बारिश के मौसम को देखते हुए इसे वाटर प्रूफ बनाया गया है. इसमें लगभग तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचेगे. अमित शाह आज उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (Uttar Pradesh State Institute of Forensic Science) का शिलान्यास करने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. इसके बाद वाराणसी और मिर्जापुर का दौरा करेंगे. . जी की प्रेरणा से बन रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडर की ही तरह जी की सरकार द्वारा बनाये जा रहे माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास होगा। काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन अमित शाह मिर्जापुर के विंध्याचल में बनने वाले विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास और रोप-वे सहित अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. इसके अलावा पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भ्रमण एवं निरीक्षण भी करेंगे. गृहमंत्री के दौरे को लेकर लखनऊ, वाराणसी और मिर्जापुर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.More Related News