गूगल ने भारत में 59 हजार लिंक्स हटाए, ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में खुलासा
The Quint
गूगल ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में कहा है कि उसने भारत में 59 हजार से अधिक लिंक हटाए हैं. Google has said in his compliance report that it has removed more than 59 thousands links in India.
सर्च इंजन गूगल (Google) ने यूट्यूब समेत अपने प्लेटफॉर्म से 59 हजार से ज्यादा लिंक्स हटाए हैं. गूगल ने ये जानकारी अपनी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में दी है. नए आईटी नियमों (IT Rules 2021) के तहत, 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया इंटरमीडियरी को प्राप्त शिकायतों की संख्या और उसपर क्या कार्रवाई की गई है, इसका खुलासा करने को कहा गया है.गूगल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अप्रैल में उसे 27,726 शिकायतें मिलीं. कुल शिकायतों में से, सबसे ज्यादा 92% (26,707) कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित हैं और बाकी 1.3% (357)कंटेंट हटाने से संबंधित शिकायतें, यूट्यूब समेत सभी गूगल प्रोडक्ट्स पर रजिस्टर्ड थे.गूगल ने डेटा के साथ डिटेल्ड रिपोर्ट पेश करने के लिए दो महीने का समय मांगा है.Koo ने 1200 से ज्यादा पोस्ट हटाएट्विटर का कंपटीशन, स्वदेशी प्लेटफॉर्म कू ने अपनी ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में बताया कि उसने 1200 से ज्यादा पोस्ट हटाए. कंपनी ने जून की रिपोर्ट में बताया कि उसे 5,502 शिकायतें मिलीं, जिसमें से 22.7% (1253 पोस्ट) हटाए गए. ADVERTISEMENTफेसबुक, ट्विटर की रिपोर्ट का इंतजारफेसबुक ने कहा है कि वो 2 जुलाई को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपेगा. अधिक विस्तृत रिपोर्ट 15 जुलाई को पेश की जाएगी. वहीं, ट्विटर ने अभी तक रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कोई डेडलाइन नहीं दी है.भारत सरकार ने 25 फरवरी 2021 को नए आईटी नियम जारी किए थे, जो 26 मई से लागू हो चुके हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 02 Jul 2021, 5:40 PM IST...More Related News