गुरुग्राम: कामवाली रखने को कहा तो भड़की कलयुगी बहू, सास पर बरसाए थप्पड़
AajTak
हरियाणा (Harayna) के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के राजेंद्र पार्क में एक बहू का अपनी सास से मारपीट का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बहू अपनी सास से मारपीट कर रही है.
हरियाणा (Harayna) के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के राजेंद्र पार्क में एक बहू का अपनी सास से मारपीट का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बहू अपनी सास से मारपीट कर रही है. कलयुगी बहू खुलेआम सास पर थप्पड़ बरसा रही है, जबकि घर के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद हैं.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.