गुजरात: सत्ता परिवर्तन की ख़बर के लिए राजद्रोह का सामना करने वाले पत्रकार ने कहा- मेरी रिपोर्ट सही हुई
The Wire
गुजराती समाचार पोर्टल ‘फेस ऑफ द नेशन’ के संपादक धवल पटेल ने पिछले साल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन का सुझाव देने वाली एक रिपोर्ट लिखी थी, जिसके चलते 11 मई 2020 को उनके ख़िलाफ़ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था. उनके माफ़ी मांगने के बाद यह मामला रद्द किया गया था.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच मई 2020 में गुजराती समाचार पोर्टल ‘फेस ऑफ द नेशन’ के संपादक धवल पटेल एक रिपोर्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी को हटाए जाने की संभावना जताई थी. रिपोर्ट के चलते उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के एक साल से अधिक समय बाद बीते शनिवार को रूपाणी के राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा है कि उनकी ‘रिपोर्ट सही साबित’ हुई है. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दिसंबर 2022 में होने हैं. 65 वर्षीय रूपाणी ने दिसंबर 2017 में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. सात मई 2020 में धवल ने यह रिपोर्ट लिखी थी, जिसमें सूत्रों के हवाले से ये संभावना जताई गई थी कि गुजरात में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में नाकामी के कारण मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को हटाया जा सकता है.More Related News