गुजरात के 16,000 गावों और 5 शहरों ने किया कमाल, 100 फीसदी आबादी को लगी टीके की पहली खुराक
ABP News
Gujrat Corona Vaccination: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रदेश के 16,000 से अधिक गांव और पांच नगर निगम की 100 फीसदी आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगी.
Gujrat Corona Vaccination: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को बताया कि राज्य के 16,000 से अधिक गांव और पांच नगर निगम की 100 फीसदी पात्र आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है.
गांधीनगर में पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि भावनगर, गांधीनगर, सूरत, जूनागढ़ और राजकोट में सभी पात्र लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा करीब 18,500 गांवों में से 16,109 गांवों के निवासियों को अभी तक टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जूनागढ़, अहमदाबाद, तापी और महिसागर में भी 100 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है.