गुंदेचा बंधुः प्रख्यात संगीत गुरुओं पर यौन शोषण के आरोप
BBC
बीबीसी ने अपनी पड़ताल में कई शिकायतें सुनीं जिनमें गुंदेचा बंधुओं पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि उमाकांत और अखिलेश ने इन आरोपों से इनकार किया है.
ज़ूम की स्क्रीन पर भी उस लड़की की असहजता को साफ़-साफ़ देखा जा सकता था. वह अपनी कहानी बताने के लिए उत्सुक थीं. पहचान छिपाने के लिए हमने लड़की के लिए मोनिका, एक बदले हुए का इस्तेमाल किया है. लड़की का आरोप है कि जाने-माने शास्त्रीय संगीतकार रमाकांत गुंदेचा ने उनके साथ बलात्कार किया जब वो मध्य प्रदेश में उनके संगीत विद्यालय ध्रुपद संस्थान में पढ़ने गई थीं. नवंबर 2019 में गुंदेचा का निधन हो चुका है लेकिन उनके दो भाईयों उमाकांत और अखिलेश पर भी उनके संगीत विद्यालय की कई छात्राओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. तीन महीने की पड़ताल में बीबीसी ने ऐसी कई शिकायतें सुनीं जिनमें तीनों ही गुंदेचा बंधुओं पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि उमाकांत और अखिलेश ने इन आरोपों से इंकार किया है. रमाकांत गुंदेचा ध्रुपद संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम थे और आज के समय में उनके भाई उमाकांत काफ़ी जाना-माना नाम हैं. वहीं अखिलेश वाद्य यंत्र बजाने में माहिर है. ध्रुपद भारतीय शास्त्रीय संगीत की सबसे पुरानी विधाओं में से एक है. साल 2012 में रमाकांत और उमाकांत को संगीत में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. इन भाईयों ने ध्रुपद संस्थान की नींव रखी जिसने देश-विदेश से कई छात्रों को संगीत की शिक्षा के लिए आकर्षित किया. ये संस्थान दावा करता है कि उसे यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत समिति से मान्यता प्राप्त है लेकिन यूनेस्को ने बीबीसी को बताया कि उसका स्कूल से कोई संबंध नहीं है और वह इस तरह के दावों को वापस लेने की मांग करते हुए 'नोटिस' भेजेगा.More Related News