गावस्कर बोले- इंग्लैंड की मदद ना भूलें भारतीय, मुंबई हमले के बाद आई थी वापस
AajTak
सुनील गावस्कर ने कहा कि यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि केविन पीटरसन ने उस टीम का नेतृत्व किया और वह इस फैसले के मामले में मुख्य व्यक्ति थे. अगर पीटरसन ने उस समय भारत आने से मना कर दिया होता तो दौरा वही खत्म हो जाता.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने रद्द किए गए मैनचेस्टर टेस्ट को फिर से आयोजित करने की बीसीसीआई की पेशकश की सराहना की है. उन्होंने कहा कि भारत को दौरे को पूरा करने के लिए वापस लौटने की इंग्लैंड की उस मदद को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिसे 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण बीच में ही रोक दिया गया था.More Related News
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.