गाजियाबाद पुलिस का ट्विटर इंडिया को नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब; नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
ABP News
गाजियाबाद के एसपी देहात ईरज राजा ने कहा कि ट्विटर पर जिस तरीके से वीडियो को वायरल किया गया, इसे हटाया नहीं गया ट्विटर की तरफ से उसको लेकर कार्रवाई की गई. अब लीगल प्रोसेस शुरू किया गया है.
गाजियाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को भेजा नोटिस 7 दिन के अंदर जवाब देने के लिए तलब किया है. इस मामले पर एसपी देहात ईरज राजा से बात की. उन्होंने बताया कि ट्विटर पर जिस तरीके से वीडियो को वायरल किया गया, इसे हटाया नहीं गया ट्विटर की तरफ से उसको लेकर कार्रवाई की गई. अब लीगल प्रोसेस शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्विटर की तरफ से अगर कोई जवाब देने नहीं आता है तो आगे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी देहात के ईरज से उमेद पहलवान के बारे में पूछा गया कि आखिरकार पुलिस की गिरफ्त से वो दूर क्यों है, जबकि लगातार बयानबाजी देता जा रहा है. इसके जवाब में एसपी ने बताया कि जल्द ही उमेद पहलवान को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.More Related News