गाजियाबाद-नोएडा में लोगों को बड़ी राहत, फिर से पटरी पर दौड़ी मेट्रो, यात्रियों ने कहा-करेंगे नियमों का पालन
ABP News
कोरोना के केस घटने के बाद गाजियाबाद और नोएडा के लोगों की सुगम यात्रा की सवारी मेट्रो एक बार फिर से शुरू होगी. अनलॉक के बाद आज से ये पचास फीसदी क्षमता के साथ इसका संचालन फिर से शुरू हो गया.
गाजियाबाद/नोएडा : कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही अनलॉक प्रक्रिया के तहत मेट्रो का संचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. गाजियाबाद की रेड और ब्लू लाइन मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है. मेट्रो में 50 फीसदी तक की क्षमता के साथ इसकी शुरुआत की जा रही है. इस दौरान कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ने के कारण लॉकडाउन के दौरान मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया था. इससे संचालन का सबसे ज्यादा फायदा गाजियाबाद से रोजाना दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले लोगों को होगा. यात्रियों को मिली बड़ी राहतMore Related News