गाजा में गहराया भूख संकट, खाने की कमी से मर रहे बच्चे, इजरायली युद्ध के बीच अकाल का खतरा बढ़ा
AajTak
इजरायल और हमास की जंग के बीच गाजा में 'पोषण संकट' गहरा रहा है. कुपोषित और अन्य बीमारियों से पीड़ित बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में एडमिट कराए जा रहे हैं. दूध के अभाव में ज्यादातर नवजात बच्चे दम तोड़ रहे हैं.
इजरायली जंग के बीच गाजा में अकाल का खतरा गहराता जा रहा है. अस्पतालों में कुपोषण और इसकी वजह से बीमार पड़े बड़ी संख्या में बच्चे भर्ती कराए जा रहे हैं. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चों के शरीर सूख गए हैं और हड्डियां नजर आ रही है. इजरायली सेना इन दिनों रफाह में हवाई और जमीनी हमले कर रही है.
रफाह स्थित अल-अवदा अस्पताल की एक नर्स ने बताया कि बड़ी संख्या में कुपोषण और कई तरह की बीमारियों से पीड़ित बच्चे एडमिट कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुपोषण की समस्या और गहरा सकती है. अस्पातल में भर्ती एक बच्चे के परिवार की मानें तो उनके बच्चे का वजन जहां युद्ध से पहले 12 किलोग्राम हुआ करता था वो घटकर अब 6 किलोग्राम पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: 'सादे कपड़ों में भी भारतीय सैनिकों को मालदीव में नहीं रहने देंगे', मुइज्जू ने फिर बढ़ाई डिप्लोमैटिक टेंशन
यूनाइटेड नेशन ने बताया 'पोषण संकट'
गाजा में इजरायल का युद्ध करीब पांच महीने से चल रहा है और उसकी सेना लगातार ग्राउंड और जमीनी हमले कर रही है. इससे लाखों की संख्या में लोगों को बेघर होना पड़ा है, उन्हें खाने-पीने की किल्लत हो रही है - जिसे यूनाइटेड नेशन ने पोषण संकट करार दिया है.
कुपोषण से 15 बच्चों की मौत
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.