'गांधी और गोडसे की विचारधारा का मेल नहीं हो सकता', पूर्व केंद्रीय मंत्री ने MP कांग्रेस में फूंका बिगुल
NDTV India
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, देश में दो विचारधारा है- गांधी की और गोडसे की. गोडसे का मंदिर बनाकर उसकी पूजा करना और फिर गांधी की विचारधारा से मिल जाना मुझे उचित नहीं लगता. अरुण यादव ने कहा कि महात्मा गांधी और गांधी विचारधारा के हत्यारे के खिलाफ वह खामोश नहीं बैठ सकते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने हिन्दू महासभा के पार्षद रहे बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर न केवल आपत्ति जताई है बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ भी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने कहा, "गांधी और गोडसे की विचारधारा का मिलाप कभी नहीं हो सकता." यादव ने कहा कि यह देश गांधी की विचारधारा से चलता आया है और गांधी की विचारधारा से ही सरकारें बनी है और आगे भी बनेंगी.More Related News