गर्मियों में बिना कपड़ो के सोना हो सकता है हानिकारक, जानिए- इसकी क्या है वजह?
ABP News
गर्मियों में बिना कपड़े पहने सोने से हमारे शरीर से निकलने वाला पसीना सूख नहीं पाता है, इससे हमें सोने में दिक्कत होती है. इसलिए विशेषज्ञों के मुताबिक हमें बिना कपड़ों के नहीं सोना चाहिए.
गर्मियां शुरू होने के साथ लोगों के सोने के तरीके भी बदल जाते हैं, गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग हल्के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. जिससे बाहर की चिलचिलाती गर्मी से वो बच सकें और उन्हें अच्छी नींद मिल सके. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना कपड़ों के सोना पसंद करते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी के मौसम में बिना कपड़ों के सोना ठीक नहीं है. इससे हमारे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. दरअसल बूपा के क्रॉमवेल अस्पताल में लीड स्लीप फिजियोलॉजिस्ट जूलियस पैट्रिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि बिना कपड़ों के सोने से नींद खराब हो सकती है. पैट्रिक ने कहा कि नेकेड होकर सोने से हमारे शरीर का पसीना सूख नहीं पीता है, और इससे हमारी नींद खराब हो जाती है. पैट्रिक के मुताबिक बिना कपड़ों के सोने के बजाय सोते समय सूती, लिनेन जैसे हल्के कपड़े पहन कर सोना चाहिए, जिससे हमारा पसीना आसानी से सूख सकेगा.More Related News