गमछा बांध ट्रैक्टर पर सवार होकर धान खरीद केंद्र पहुंचे कलेक्टर, घंटों लाइन में लगे रहे, कोई नहीं पहचान पाया...
AajTak
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कलेक्टर श्री विलास भोस्कर पेटला धान उपार्जन केंद्र पर किसान बनकर पहुंचे और एक घंटे तक लाइन में लगे रहे. कलेक्टर के साथ एसडीएम भी थे, जो ट्रैक्टर पर सवार होकर केंद्र पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से बातचीत की और कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में पूछा. जब सभी को पता चला कि यह कलेक्टर हैं, तो लोग चौंक गए.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कलेक्टर श्री विलास भोसकर किसान बनकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे और घंटों तक लाइन में लगे रहे. उनके साथ एसडीएम रवि राही भी थे. पेटला धान उपार्जन केंद्र पर कलेक्टर ने किसान के भेष में टोकन से लेकर तौल प्रक्रिया का जायजा लिया. कलेक्टर ने किसानों बात की और व्यवस्था के बारे में पूछा. कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली. जब लोगों को पता चला कि यह कलेक्टर हैं, तो सभी चौंक गए.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर और एसडीएम रवि राही ट्रैक्टर पर सवार होकर धान खरीदी केंद्र पर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले किसान बनकर टोकन प्रक्रिया की जानकारी ली. कलेक्टर ने किसान के भेष में घंटों लाइन में खड़े होकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया. कलेक्टर सिर में गमछा बांधकर पहुंचे थे, लिहाजा किसी ने भी उन्हें नहीं पहचाना. वे केंद्र की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे.
यहां देखें Video
कलेक्टर ने करीब एक घंटे तक खरीदी केंद्र का भ्रमण किया और कर्मचारियों व किसानों के बीच व्यवहार के बारे में जानकारी ली. उन्होंने किसानों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. फड़ में धान की तुलाई करवाने के बाद उन्होंने तौल पत्रक की ऑनलाइन एंट्री भी करवाई. जब सबको पता चला कि यह कलेक्टर श्री विलास भोसकर हैं तो सभी चौंक गए.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: लाइन में लगे कलेक्टर साहब से बोला स्टाफ- बाहर से दवा खरीदिए
इस दौरान कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. खरीदी प्रक्रिया के दौरान चौकस रहें और कोचियों-बिचौलियों पर निगरानी रखें. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एकनाथ शिंदे के मुंबई में महायुति की बैठक रद्द कर दिल्ली से सीधे सतारा में अपने पैतृक गांव जाने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि वह गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर बने गतिरोध से नाराज हैं. हालांकि, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इन दावों को खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि पार्टी प्रमुख अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, इसलिए अपने गांव गए हैं.
दक्षिण भारत के राज्यों में चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का खतरा बढ़ रहा है. इसके असर से कई इलाकों में स्थिति गंभीर हो सकती है. इस तूफान की वजह से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सावधानी को बढ़ाने की आवश्यकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तूफान की गति और इसकी दिशा में बदलाव हो सकता है.