'गदर-2' के बाद 'जवान' का धमाल, PVR-Inox के शेयर भी बने तूफान!
AajTak
Jawan की रिलीज के साथ ही गुरुवार को पीवीआर आईनॉक्स के शेयर ने शुरुआती कारोबार में अपना हाई लेवल भी छू लिया. ये स्टॉक सुबह 9.15 बजे पर 1850 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और दिन के कारोबार के दौरान ये 1870.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गया,
बीता अगस्त महीना बॉलीवुड (Bollywood) के लिए बेहद शानदार साबित हुआ. 22 साल बाद सिनेमाघरों में एक बार फिर गदर मची और सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म Gadar-2 ने ताबड़तोड़ कमाई की. इसका असर पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों (PVR Inox Share) पर अब भी दिखाई दे रहा है. दोनों कंपनियों के शेयरों में ये रफ्तार अभी थमती नहीं दिख रही है, क्योंकि गदर-2 का असर खत्म होने से पहले ही शाहरुख खान की 'जवान' का कमाल नजर आने लगा है. आज रिलीज हुई Jawan को मिल रहे रिस्पांस के कारण कंपनी के स्टॉक्स एक बार फिर उछाल मारने लगे हैं.
Gadar-2 ने किया था मालामाल सबसे पहले बात करते हैं सनी देओल (Sunny Deol) की 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर-2 के असर की. तो बता दें ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है और महीनेभर के भीतर ही कमाई के मामले में 500 करोड़ रुपये वाले क्लब में शामिल हो गई है. इसकी सफलता के चलते पीवीआर आईनॉक्स ने भी जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म की रिलीज के दिन से ही कंपनी के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली थी. सिनेमाघरों में 'Gadar-2' को देखने के लिए उमड़ रही भारी भीड़ के चलते मल्टीप्लेक्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी ने 11 से 13 अगस्त तक 33 लाख से ज्यादा फुटफॉल दर्ज किया और इस दौरान ही कंपनी का ग्रॉस कलेक्शन रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये के पार हो गया था.
गदर-2 के बाद जवान ने संभाला जिम्मा अब सिनेमाघरों में तारा सिंह के गदर मचाने के बाद जिम्मा जवान ने संभाल लिया है. गुरुवार 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को पहले ही दिन जोरदार रिस्पांस मिल रहा है और भारी भीड़ इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ रही है. शाहरुख खान की इस फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है और इसके भी 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. यानी दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अगस्त की तरह ही सितंबर का महीना भी बॉलीवुड और PVR Inox के लिए ताबड़तोड़ कमाई वाला साबित होने वाला है.
गुरुवार को शुरुआत से ही पकड़ी रफ्तार बात करें PVR Inox Stocks की तो Jawan की रिलीज के साथ ही इसके शेयरों में तेजी आनी शुरू हो गई थी. शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत हरे निशान पर हुई और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.35 बजे पर कंपनी के शेयर 2 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. पीवीआर आईनॉक्स का शेयर 1.55 फीसदी की तेजी लेते हुए 1,854.70 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इस कंपनी का मार्केट कैप 1760 करोड़ रुपये है.
जवान आते ही ऑल टाइम हाई पर शेयर Jawan की रिलीज के साथ ही गुरुवार को पीवीआर आईनॉक्स के शेयर ने शुरुआती कारोबार में अपना हाई लेवल भी छू लिया. ये स्टॉक सुबह 9.15 बजे पर 1850 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और दिन के कारोबार के दौरान ये 1870.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो कि PVR Inox Share का ऑल टाइम हाई लेवल है. हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली है. लेकिन खबर लिखे जाने तक इसमें फिर से तेजी शुरू हो गई थी.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.