‘खेलेगा यूपी-बढ़ेगा यूपी’ का संदेश देगी ‘टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले’, राज्य के खिलाड़ियों को किया जाएगा प्रोत्साहित
ABP News
उत्तर प्रदेश के 18 मण्डलों और 51 जनपदों से निकलने वाली रिले ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को प्रोत्साहित करेगी. रिले में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा.
Tokyo Olympics 2021: ‘खूब खेलो-खूब बढ़ो’ मिशन को लेकर यूपी में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने वाली राज्य सरकार नई पहल करने जा रही है. उसने टोक्यो ओलंपिक खेलों में यूपी से भाग लेने जा रहे 10 खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और जनता की शुभकामनाएं उनको दिलाने के लिए ‘टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले’ का आयोजन किया है. यह रिले 18 मण्डलों और 51 जनपदों में 23 जुलाई से 04 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. रामपुर से शुरु होकर 3625 किमी की दूरी तय करते हुए विभिन्न जिलों से होते हुए रिले 04 अगस्त को लखनऊ पहुंचेगी. यहां उसका समापन कार्यक्रम होगा. टोक्यो ओलंपिक्स 2020-21 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल को प्रोत्साहित करने की पहल प्रदेश में पहली बार की जा रही है. इसमें खेल विभाग, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ, उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलपिंक संघ, उत्तर प्रदेश खोखो, उत्तर प्रदेश ग्रोपलिंग संघ, खेल जगत फाउंडेशन को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है.More Related News