खाद की कमी को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, पिता मुलायम ने लिखी केंद्र को चिट्ठी
ABP News
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खाद की कमी को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने किसानों को पूरी तरह हाशिये पर रख दिया है.
Akhilesh Yadav Attacks on Government: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में खाद की कमी को लेकर सरकार को घेरा है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि अपने खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के चलते सत्ता में वापसी की सम्भावनाएं खत्म होते देख सरकार ने किसानों को पूरी तरह हाशिये पर रख दिया है. अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा, "बीजेपी सरकार की संवेदनहीनता की हद है कि खाद के लिए किसान घंटों नहीं, कई-कई दिन लाइन लगाने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है. प्रदेश के तमाम जनपदों में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ हैं पर सरकार कान में तेल डाले बैठी है,"
उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड में तो खाद के कानून व्यवस्था का सवाल बन जाने का खतरा है. जालौन, ललितपुर और झांसी जिलों में सहकारी समितियों में खाद न होने से किसान परेशान हैं. ललितपुर में खाद खरीदने के लिए दो दिन से बिना खाए-पिए लाइन में लगे किसान भोगी लाल की मौत हो गई. उसके परिवार को कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए.