क्रिसमस पर 'डंकी' को मिला जनता का प्यार, मंडे होने पर भी नहीं कम हुई कमाई की रफ्तार
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में लगातार माहौल बनाए हुए है. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने सोमवार को भी जमकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की और इसे क्रिसमस का भी खूब फायदा मिला. शाहरुख के लिए जनता की दीवानगी फिल्म को लगातार सपोर्ट कर रही है.
राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान का कॉम्बो जब बड़े पर्दे पर साथ आ रहा हो तो ऑडियंस की उम्मीद अपने आप बढ़ जाती है. 'डंकी' की रिलीज का इसी वजह से बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. एक के बाद एक लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी और इसी साल दो बहुत बड़ी फिल्में लेकर आए शाहरुख की 'डंकी' साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से थी.
गुरुवार को 'डंकी' थिएटर्स में रिलीज हुई. एक इमोशनल कहानी लेकर आई इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की. 'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख से एक और रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की उम्मीद की जाने लगी हालांकि 'डंकी' किंग खान की पिछली दो फिल्मों से बहुत अलग थी.
बिना पर्दाफाड़ एक्शन और मसाला एंटरटेनमेंट के भी 'डंकी' ने पहले दिन सॉलिड कमाई की और दिखाया कि फैमिली एंटरटेनमेंट में भी शाहरुख का जवाब नहीं है. अब फिल्म ने मंडे को दमदार कमाई के साथ दिखाया है कि ये अभी बॉक्स ऑफिस पर लंबा चलने वाली है.
सोमवार को भी डटी रही 'डंकी' अच्छा वीकेंड कलेक्शन कर के आ रहीं फिल्मों के लिए मंडे किसी स्पीड ब्रेकर की तरह होता है. मगर सोमवार को क्रिसमस डे होने से 'डंकी' के लिए माहौल जोरदार जमा रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि पांचवें दिन शाहरुख की फिल्म ने 22-23 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है.
अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और 4 दिन के बाद फिल्म की कमाई 105 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. अब 5 दिन में 'डंकी' की कमाई 128 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
पिछली दो से छोटी, मगर कामयाब फिल्म 'डंकी' की कमाई देखें तो ये शाहरुख की पिछली फिल्मों 'पठान' और 'जवान' के मुकाबले बहुत छोटी नजर आएगी. लेकिन इसी साल बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली फैमिली ऑडियंस वाली फिल्मों- सत्यप्रेम की कथा, जरा हटके जारा बचके, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तू झूठी मैं मक्कार के हिसाब से इस फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा मजबूत है.