क्यों दक्षिण के हिंदू नेताओं के शव जलाए नहीं जाते, जानिए द्रविड़ बनाम सनातन की कहानी
Zee News
दक्षिण की राजनीति धर्म से परे है, यहां के स्थानीय राजनीतिक दल पेरियार के द्रविड़ आंदोलन से प्रेरित हैं. यही कारण है कि डीएमके और एडीएमके के नेता हिंदू धर्म की मान्यताओं में विश्वास नहीं रखते.
नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे और राज्य में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर देशभर में विवाद छिड़ा है. लेकिन इस बयान के जरिए उदयनिधि ने जो विचार रखे हैं, वे आज से करीब 100 साल पुराने हैं. यही कारण है कि उदयनिधि अपने बयान पर कायम हैं. उदयनिधि ने अपने एक ट्वीट में कहा कि मैं किसी भी मंच पर पेरियार और अंबेडकर के वो लेख प्रस्तुत करने को तैयार हूं, जिनमें सनातन धर्म का समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने पर शोध किया है.
More Related News