क्या TMC ने नतीजों से पहले मान ली हार? ऑडियो क्लिप के हवाले से BJP का दावा
Zee News
लीक हुई ऑडियो क्लिप में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खास चुनावी सिपाहसालार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कुछ पत्रकारों के साथ पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) की जमीनी हकीकत और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता का जिक्र कर रहे हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चौथे चरण के जारी मतदान के बीच एक 'ऑडियो बम' ने बंगाल की सियासी पारा एक बार फिर गर्मा दिया है. टीएमसी (TMC) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की क्लबहाउस चैट वायरल है. लीक हुए संवाद में 'पीके' कुछ पत्रकारों के साथ बंगाल की जमीनी हकीकत और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता का जिक्र कर रहे हैं. I am glad BJP is taking my chat more seriously than words of their own leaders! ऑडियो में 'पीके' का दावा है कि बंगाल में ध्रुवीकरण हुआ है. जिसके तहत करीब 1 करोड़ से ज्यादा हिंदी बेल्ट वाले वोटर्स और दलित इस बार बीजेपी (BJP) के साथ है. ऑडियो में एक जगह ये भी कहा गया कि इस बार 50 से 55% हिंदू मतदाता मोदी को वोट दे सकते हैं. इसके बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा है कि इस संवाद से साफ है कि TMC ने चुनावों से पहले ही हार मान ली है. They should show courage & share the full chat instead of getting excited with selective use of parts of it.More Related News