क्या COVAXIN लगवाने वाले लोग विदेश जा सकेंगे? सरकार ने कहा- अभी WHO में जारी है चर्चा
ABP News
खबरों के मुताबिक, डब्यूएचओ उन वैक्सीन की सूची तैयार कर रहा है, जिन्हें Emergency Use Listing ( EUL ) में शामिल किया जाएगा. जो वैक्सीन इस सूची में शामिल होंगी, उन वैक्सीन को लेने वाले लोगों को दूसरे देशों में जाने की पात्रता हासिल हो जाएगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के काल में लोगों को एक दूसरे देश आने जाने के लिए वैक्सीनेशन को एक आधार बनाए जाने पर चर्चा चल रही है. डब्लूएचओ यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन उन वैक्सीन की सूची तैयार कर रहा है, जिनको लेने के बाद लोग एक देश से दूसरे देश जाने के योग्य हो जाएंगे. केंद्र सरकार ने कहा है कि इस मसले पर डब्यूएचओ में चर्चा चल रही है, लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. अभी तक गाइडलाइन्स केवल टेस्टिंग को लेकरMore Related News