क्या है ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच चल रहा पानी को लेकर विवाद
BBC
ईरान के कई प्रांतों में जल संकट है और पानी की कमी को पूरा करने के लिए ईरान पड़ोसी देशों पर निर्भर करता है. इनमें से एक अफ़ग़ानिस्तान भी है.
हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने ईरान पर जो टिप्पणियाँ की हैं, वो क्षेत्र में पानी को लेकर पैदा हो रहे संकट के संकेत हैं. अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में बने कमाल ख़ान बांध के उद्घाटन के मौक़े पर ग़नी ने कहा था कि उनका देश ईरान के पानी को लेकर अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अतिरिक्त पानी तेल के बदले ही दिया जाएगा. ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 70 के दशक में जलसंधि हुई थी. अफ़ग़ान सरकार उसी के तहत बांध बनाने पर ज़ोर देती रही है. लेकिन ईरान ये कहते हुए पीछे हट रहा है कि इस तरह के बांध बनने से झीलों और दूसरे क्षेत्रों में पारिस्थितिक तंत्र को नुक़सान पहुँच सकता है.More Related News