क्या मुर्गियों की वजह से फैल रहा है Black Fungus? जानिए इसकी सच्चाई
Zee News
पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला हैं जिसकी बुनियाद पर ये कहा जाए कि मुर्गीयों की वजह से ब्लैक फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में जारी कोरोना बोहरान के साथ एक और नाम इससे जुड़ गया है, और वह हैं 'ब्लैक फंगस' यानी 'म्यूकोरमाइकोसिस'. मुल्क में ब्लैक फंगस के मामलों में भी लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. साथ में सोशल मीडिया पर इस मर्ज़ से जुड़ी जानकारी और दावे भी शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें कई बातें गुमराह कुन और गलत हैं. हालिया दिनों सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ब्लैक फंगस चिकन फार्म की वजह से फैल रहा है. A post claiming that can spread through farm chickens is in circulation on social media: This claim is क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इस दावे साथ शेयर किया जा रहा है कि पंजाब हुकूमत ने पॉलट्री फॉर्म को इंफेक्टेड एरिया करार दे दिया है. क्योंकि पॉलट्री की वजह से ब्लैक फंगस फैल रहा है. इसके बाद पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की और इस पोस्ट की सच्चाई के बारे में पता लगाया. तो आइए अब जानते हैं कि सोशल मीडिया पर जो ये जानकारी शेयर की जा रही है, इसकी सच्चाई क्या है? There is NO scientific evidence that the infection can spread from chickens to humansMore Related News