क्या पहले पीरियड्स शुरू होने के बाद नहीं बढ़ती लड़कियों की हाइट? जानें सच्चाई
Zee News
Girl stop growing after her first period: लड़कियों की हाइट को लेकर कई तरह के मिथ होते हैं, इसके अलावा लड़कियों की ग्रोथ को लेकर अलग-अलग सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं क्या पहले पीरियड के बाद हाइट रुक जाती है?
Unknown Facts of 1st Periods: हाइट किसी भी इंसान की पर्सनालिटी के लिए अच्छा माना जाता है. खासकर लड़कियों के लिए हाइट बेहद अहम मानी जाती है. अच्छी हाइट पर्सनालिटी के साथ कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाने में मददगार होती है. वहीं लड़कियों की ग्रोथ को लेकर लोग कई तरह के मिथक पर भरोसा करते हैं. माना जाता है कि पीरियड्स के बात लड़कियों की ग्रोथ रुक जाती है. क्या वाकई पहले पीरियड के बाद लड़कियों की हाइट रुक जाती है? क्या यह सही बात या फिर किसी तरह का मिथ. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्या सच में पहले पीरियड्स के बाद लड़कियों की हाइट रुक जाती है.
क्या कहती है रिसर्च National Center for Biotechnology Information (ncbi) की रिसर्च में इस बारे में लिखा गया है. Myths and variations in normal pubertal development रिसर्च के अनुसार प्यूबर्टी के जुड़े मिथक के बारे में कई बार जानकर लड़कियों में एंग्जाइटी और डर जैसी कंडीशन हो जाती है. रिसर्च में बताया गया है कि जिन लड़कियों को 10 साल की उम्र में पीरियड शुरू हो जाते हैं उनकी हाइट लगभग 4 इंच तक बढ़ सकती है.