क्या डेल्टा से ज़्यादा ख़तरनाक हो सकता है कोरोना का नया वेरिएंट, भारत में भी अलर्ट
BBC
कोरोना के इस नए वेरिएंट को अब तक का सबसे ज़्यादा म्यूटेशन वाला वेरिएंट बताया जा रहा है. सबसे ज़्यादा मामले दक्षिण अफ़्रीका में आए हैं, मगर बाक़ी दुनिया समेत भारत में भी सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई जा रही है. इसे अब तक का सबसे ज़्यादा म्यूटेशन वाला वेरिएंट बताया जा रहा है. इसमें इतने ज़्यादा म्यूटेशन हैं कि इसे एक वैज्ञानिक ने डरावना बताया है तो दूसरे वैज्ञानिक ने इसे अब तक सबसे ख़राब वेरिएंट कहा है.
इसके सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि ये नया वेरिएंट कितना संक्रामक है, वैक्सीन के बावजूद भी ये कितनी तेज़ी से फैल सकता है और इसे लेकर क्या करना चाहिए.
फ़िलहाल इस लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी कुछ ही सवालों के जवाब मिल पाए हैं.
अभी तक क्या पता है?
इस वेरिएंट को बी.1.1.529 कहा जा रहा है और शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे कोई नाम दे सकता है जैसे एल्फ़ा और डेल्टा वेरिएंट नाम दिए गए थे.