क्या केरल में कोरोना का चरम गुजर चुका है? नए मामलों पर एम्स प्रोफेसर ने कही ये बात
ABP News
पिछले 2-3 महीनों में वायरस के फैलाव का डेटा देखा जाए, तो पता चलता है कि केरल कोरोना के चरम से गुजर गया है और अगले दो सप्ताह में कमी शुरू होनी चाहिए. ये कहना है एम्स के प्रोफेसर का.
केरल में कोरोना संक्रमण मामले पर राहत भरी खबर आई है. एम्स के प्रोफेसर ने कहा है कि कोरोना का ताजा चरम संभावित तौर पर खत्म हो गया है और संक्रमण के नए मामलों में आनेवाले दो सप्ताह में कमी शुरू होनी चाहिए. डॉक्टर संजय राय ने कहा, "शुरू के केरल में दो सीरो सर्वे से पता चलता है कि ज्यादातर आबादी को खतरा था लेकिन ताजा सीरो सर्वे बताता है कि वैक्सीन के कारण या संक्रमण से 46 फीसद आबादी में एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी है.
'केरल में कोरोना का चरम संभावित तौर पर खत्म'
More Related News