कौन है लेडी सिंघम जिसे मिली है मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने की जिम्मेदारी
Zee News
कहने को आसमान में अनगिनत तारे होते हैं, लेकिन नजरें अक्सर जाकर ध्रुव तारे पर ही अटक जाती हैं. ऐसा ही असर जिंदगी के इस सफर का भी है.
नई दिल्लीः कहने को आसमान में अनगिनत तारे होते हैं, लेकिन नजरें अक्सर जाकर ध्रुव तारे पर ही अटक जाती हैं. ऐसा ही असर जिंदगी के इस सफर का भी है, जब भीड़ में कोई एक ध्रुव तारे सा चमकता है. एक कविता जो अक्सर सफलता के मिसाल के तौर पर कही जाती है कि- ''कोई चलता पदचिन्हों पर, कोई पदचिन्ह बनाता है , बस वही सूरमा वीर पुरुष ,दुनिया में पूजा जाता है देता संघर्षों को न्योता, मानवता की खातिर जग में , जो दान रक्त का देकर भी,अपना कर्तव्य निभाता है बस वही सूरमा'' ..... लेकिन यहां जो कहानी हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो किसी वीर पुरुष की नहीं है. बल्कि एक ऐसी महिला ऑफिसर की कहानी है जिसकी काबिलियत का लोहा आज भारत ही नहीं दुनिया भी मान रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं सीबीआई अधिकारी शारदा राउत की जिन्होंने भारत के भगोड़े मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए अबतक अहम भूमिका निभाई है. आइए जानते हैं कि कौन है ये लेडी सिंघम..More Related News