कौन हैं 8 साल की गुंजन, 12 साल का तेजस? जिनके झलक दिखला जा 10 जीतने की हो रही चर्चा
AajTak
झलक दिखला जा 10 का फिनाले 27 नवंबर को होना है. फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर विनर को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने शो की ट्रॉफी जीत ली है. झलक दिखला जा 10 की विनर बताई जाने वाली गुंजन सिन्हा महज 8 साल की हैं.
5 साल के बाद टेलीविजन पर झलक दिखला जा 10 ने दस्तक दी. सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो में टीवी के कई बड़े सेलेब्स ने हिस्सा लिया. क्योंकि शो में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट दे रहा था. इसलिये किसी को विनर कहना काफी मुश्किल हो रहा है. शो का फिनाले करीब है. फिनाले से पहले शो के विनर की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर बज है कि गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी जीत ली है. इस खबर के बाद अब दोनों कंटेस्टेंट के बारे में थोड़ा नजदीक से जानना बनता है.
कौन हैं गुंजन सिन्हा? झलक दिखला जा 10 की विनर बताई जाने वाली गुंजन सिन्हा महज 8 साल की हैं. गुंजन का जन्म 2014 में गुवाहाटी, आसाम में हुआ था. कम उम्र में उन्होंने कामयाबी की नई किताब लिख डाली है. झलक दिखला जा की ट्रॉफी उठाने वाली गुंजन इससे पहले डांस दीवाने सीजन 3 में भी नजर आ चुकी हैं. शो में उन्होंने कतई खतरनाक परफॉर्मेंसेस देकर जजेज का दिल जीत लिया था. गुंजन ने अपने डांस से सबका दिल तो जीता, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाईं. गुंजन डांस दीवाने 3 की रनरअप साबित हुईं.
इसके बाद गुंजन ने बिग बॉस 14 में भी बतौर गेस्ट नजर आई थीं. बिग बॉस के बाद उन्हें खतरा-खतरा शो में भी देखा गया. अगर आप सोच रहे हैं कि गुंजन ने डांस के लिये पढ़ाई छोड़ दी है, तो ऐसा नहीं है. गुंजन डांस के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी मैनेज कर रही हैं. गुंजन के पिता एक पुलिस रणधीर सिन्हा एक पुलिस ऑफिसर हैं. वहीं मां हाउस वाइफ हैं. पेरेंट्स के सपोर्ट से गुंजन डांस में करियर बनाना चाहती हैं. देखिये अब उनके विनर बनने के चर्चे भी हैं.
कौन हैं तेजस वर्मा? झलक दिखला जा की छोटी सी चैंपियन के बारे में तो जान लिया. अब गुंजन को अपने डांस स्टेप्स पर डांस कराने वाले तेजस के बारे में भी जान लेते हैं. तेजस वर्मा 12 साल के हैं और इनकी उम्र पर जाने की गलती मत करना. तेजस 12 साल की उम्र में ऐसा डांस करते हैं कि देखने वाला अपने दांतों तले उंगली दबा ले.
12 साल के तेजस एक मीडिल क्साल फैमिली से आते हैं, उनके पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में जॉब करके अपने घर का पालन-पोषण करते हैं. पर तेजस के माता-पिता ने अपनी गरीबी को तेजस के सपनों के बीच नहीं आने दिया. तेजस चार साल की उम्र से डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में तेजस ने बताया, मैं डांस सीख पाऊं इसके लिये पापा ने एक नया टीवी दिया था. छोटी टीवी में ठीक से दिखता नहीं था. फिर मेरे पापा ने डांस सिखाया. मेरे पापा भी डांसर हैं. इसलिये उन्होंने घर पर ही डांस सिखाया. पापा को लगा कि मैं और अच्छा कर सकता हूं. इसलिये उन्होंने मुझे क्लासेस लगाये. इसके बाद मैंने वर्कशॉप्स में जाकर ट्रेनिंग ली.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.