कौन हैं इजराइल के नए नेता नफ्ताली बेनेट? फिलिस्तीन को लेकर रखते हैं ऐसी सोच
Zee News
उनकी घोर राष्ट्रवादी यामिना पार्टी ने मार्च में हुए चुनाव में 120 सदस्यीय नेसेट (इजराइल की पार्लियामेंट) में महज सात सीटें जीती थीं
यरुशलम: इजराइल के नए प्रधानमंत्री के तौर पर रविवार को नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) ने शपथ ले ली. पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कभी बेहद करीबी रहे बेनेट ने उनकी गलत नीतियों का विरोध कर आज यह मकाम हासिल किया है. बेनेट एक धर्मपरायण यहूदी हैं जिन्होंने खासकर सेक्युलर हाई-टेक क्षेत्र से लाखों कमाये हैं. पुनर्वास आंदोलन (Rehabilitation Movement) के अगुआ रहे बेनेट तेल अवीव उपनगर में रहते हैं. वह बेंजामिन नेतन्याहू के पूर्व सहयोगी रहे हैं. नेतन्याहू के 12 साल के शासन को खत्म करने के लिए बेनेट ने मध्य और वाम धड़े की पार्टियों से हाथ मिलाया है.More Related News