कोवैक्सीन की WHO से मंजूरी के लिए प्रोसेस होगा तेज, भारत बायोटेक से और डेटा मांग सकता है WHO
ABP News
स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन की डब्ल्यूएचओ से मंजूरी की प्रोसेस में तेजी लाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार, विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला सोमवार को कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के साथ बैठक करेंगे और इसमें वैक्सीन के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी लाने पर चर्चा की जाएगी. हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोवैक्सीन टीका लगवाने वाले लोगों को कुछ देश ही एंट्री मिल सकेगी.
नई दिल्ली: भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन भले ही पर्याप्त प्रभावी है लेकिन अभी तक डब्ल्यूएचओ से मंजूरी नहीं मिलना सरकार के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. यह चिंता उन रिपोर्ट्स से और बढ़ी है जिनमें दावा किया गया है कि कुछ देश ही कोवैक्सीन टीका लगवाने वाले लोगों को एंट्री देंगे. सूत्रों के अनुसार, विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला सोमवार को कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के साथ बैठक करेंगे,जिसमें स्वदेशी वैक्सीन के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी लाने पर चर्चा की जाएगी. देश में अबतक करीब 2 करोड़ लोगों को कोवैक्सीन टीका लगाया जा चुका है.More Related News