कोविशील्ड को मंजूरी देनेवाले EU के 12 देशों की लिस्ट में अब तक कौन-कौन शामिल? जानिए
ABP News
भविष्य की योजनाओं के लिए यूरोप की यात्रा का मंसूबा बना रहे चिंतित भारतीय राहत की सांस ले सकते हैं.कोविशील्ड को 9 यूरोपीय देशों की मान्यता मिलने के बाद शुक्रवार को तीन अन्य देशों ने भी हरी झंडी दे दी.
यूरोप में भारत की कोविड-19 वैक्सीन की मंजूरी के लिए गंभीर अपील के असर का दायरा बढ़ता जा रहा है. यात्रियों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट की बनाई कोविशील्ड को मंजूर करनेवालों में शुक्रवार को नीदरलैंड्स के साथ यूरोपीय यूनियन के देश लातविया और फिनलैंड शामिल हो गए. अब तक इन तीन मुल्कों को छोड़कर ऑस्ट्रेया, जर्मनी, स्लोवेनिया, आइसलैंड, आयरलैंड, स्पेन, स्विट्जरलैंड, ग्रीस और इस्टोनिया यात्रा के लिए कोविशील्ड को अपनी मंजूरी पहले ही दे चुके हैं. दरअसल, कोरोना के कारण यूरोपीय यूनियन ने भारत समेत गैर यूरोपीय देश के लोगों की यात्रा पर रोक लगा दी थी. यूरोपीय यूनियन में भारतीय वैक्सीन को मंजूरी देने का बढ़ा दायराMore Related News